पटना : एक फोन कॉल लालू के चर्चा का विषय बना हुआ है। कथित तौर एक फोन कॉल है जिसमें लालू द्वारा एक बीजेपी विधायक को फोन किए जाने की बात सामने आई है. दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर की पीरपैंती सीट से चुनकर आए ललन पासवान का दावा है कि उन्होंने लालू प्रसाद के उस प्रस्ताव को ठुकराया है जिसमें लालू प्रसाद ने उन्हें राजद का साथ देने की बात कही थी।
पीरपैंती के विधायक ललन पासवान के अनुसार, उन्हें जेल में बंद लालू प्रसाद यादव का फोन आया था जिसमें कहा गया था कि कल के स्पीकर के चुनाव में वह महागठबंधन का साथ दें और इसके बदले में उन्हें राजद की तरफ से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। जब ललन पासवान ने लालू से खुद के बीजेपी का सदस्य होने की बात कही तो लालू ने उनसे कोरोना का बहाना बनाकर सदन में न आने की बात कही।
बिहार में लालू के इस फोन कॉल को लेकर राजनीति तेज हो गई है। ललन पासवान ने बताया कि लालू प्रसाद का फोन उस वक्त आया था जब मैं खुद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर बैठा थाष इसी दौरान लालू प्रसाद ने फोन करके मुझे एक ऑफर दिया था। ललन से जब ये पूछा गया कि क्या वो इसकी जांच की मांग करेंगे तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने पार्टी के बड़े नेताओं को जानकारी दी है।
Be the first to comment on "सुशील मोदी ने ‘लालू का ऑडियो’ जारी कर लगाया विधायकों को खरीदने का आरोप"