दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल एंटरप्राइजेज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा शुमार की गई हैं।
लगातार दसवें साल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इस सूची में शीर्ष पर हैं, कमला हैरिस इस सूची में तीसरे स्थान पर और निर्मला सीतारमण इस सूची में 41वें स्थान पर हैं। 17वीं वार्षिक ‘फोर्ब्स पावर लिस्ट’ में 30 देशों की महिलाएं शामिल हैं।
Be the first to comment on "फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण"