केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, केंद्र कैबिनेट ने फैसला किया है कि किसानों को 3500 करोड़ रुपये निर्यात सब्सिडी, 18 हजार करोड़ रुपये निर्यात लाभ तथा अन्य सब्सिडी दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला किया है। इस पर सब्सिडी सीधे किसान के खाते में जाएगी। सरकार सब्सिडी के तौर पर इसमें 3500 करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से पांच करोड़ किसानों और पांच लाख मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा।
Be the first to comment on "केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात"