मंगलवार को देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि करीब 5.5 महीने के बाद देश में कोरोना के तीन लाख से भी कम सक्रिय मामले हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या, कुल मामलों के मुकाबले केवल तीन फीसदी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने की दर 95 फीसदी से ज्यादा है। कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी दी गयी कि भारत में इसका अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
Be the first to comment on "देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं"