पीएम मोदी ने देश की पहली चालक रहित मेट्रो का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली चालक रहित मेट्रो का शुभारंभ कर दिया है। यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्डन कॉरिडोर पर 37 किलोमीटर के दायरे में आज से दौड़ेगी। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दिल्ली में सबसे पहले मेट्रो की शुरुआत अटल जी के प्रयासों से हुई थी। जब 2014 में हमारी सरकार का गठन हुआ था, तब केवल 5 शहरों में मेट्रो सेवाएं थीं और आज 18 शहरों में मेट्रो रेल सेवा है। 2025 तक, हम इस सेवा को 25 से अधिक शहरों में ले जाएंगे।

Be the first to comment on "पीएम मोदी ने देश की पहली चालक रहित मेट्रो का किया शुभारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*