अब काले धन की शिकायत आयकर को हो सकेगी ऑनलाइन

किसी कंपनी या आदमी की अघोषित विदेशी संपत्तियों या बेनामी संपत्ति या किसी अन्य तरीके से की जा रही कर चोरी की शिकायत अब आयकर विभाग को ऑनलाइन भी की जा सकेगी। मंगलवार को सीबीडीटी ने बताया कि इस तरह की शिकायत करने के लिए आयकर विभाग ने एक ऑनलाइन विंडो शुरू की है।

आयकर विभाग के लिए नीति निर्धारित करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. इन्कमटैक्सइंडियाईफाइलिंग. जीओवी. इन पर सोमवार से यह विंडो ‘सबमिट टैक्स इवेजन पिटीशन ऑर बेनामी प्रॉपर्टी होल्डिंग’ नाम से एक्टिव कर दी गई है।

Be the first to comment on "अब काले धन की शिकायत आयकर को हो सकेगी ऑनलाइन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*