सोमवार को दोपहर 12.20 बजे से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लाइव आए हैं। इस बार वे देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को संबोधित किया।
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के पश्चात् छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दी। इस दौरान उन्होंने ने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस को लेकर बड़ी घोषणा की है। शिक्षा संवाद के दौरान उन्होंने व्यवस्थित तरीके से केंद्रीय विद्यालयों को दोबारा खोले जाने की बात बोली।
Be the first to comment on "केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय के छात्रों से किया संवाद"