नई दिल्ली: कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा से सपा प्रत्यासी अरुणा कोरी के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उनके निशाने पर बीजेपी पार्टी रही. अखिलेश ने चुनावी सभा में विश्वास जताया कि हम लोग बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं और 300 से ज्यादा सीटे जीतेंगे क्योंकि बीजेपी के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा अब तो बजट भी आ गया लेकिन गांव गरीब और किसान के लिए कुछ नहीं दिया. पूरे देश को बीजेपी ने लाइन में लगा दिया. ईमानदारी का पैसा लेने के लिए भी लोगों ने जान दे दी. बीजेपी ने एक भी व्यक्ति की मदद नहीं की. हमने उन्हें दो-दो लाख रुपये पहुंचाकर मदद दी. बीजेपी वालों से पूछो कि आपका जमा पैसा कहां ले गए. 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था लाखों रुपये खाते में पहुंचा देंगे लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया.
Be the first to comment on "UP Polls 2017 : अखिलेश का मोदी सरकार पर निशाना, कहा – हमसे पूछ लेते 2000 का नोट कैसे छपवाना है"