जम्मू कश्मीर में पीडीपी से समर्थन वापसी के 48 घंटे बाद ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को जान से मारने की धमकी मिली है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के आंतकी गुटों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में काफी सक्रिय हो गई है। रैना का कहना है, ‘पहले भी पाकिस्तान के इंटरनेट, फोन से मुझे फोन आते रहे हैं लेकिन मैंने उसकी परवाह नहीं की। कराची के नंबर से मुझे धमकी मिली है। हमारे जाबांज जवान अच्छी तरह से मेरी सुरक्षा कर रहे हैं।’
Be the first to comment on "जम्मू : सरकार से हटते ही बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को मिली जान से मारने की धमकी"