बीते कई सालों से रिजल्ट घोटाला के कारण विवादित रहा बिहार बोर्ड फिर मैट्रिक परीक्षा की 42 हजार कॉपियां गायब हो जाने के कारण विवादों में फंस गया है। इस कारण 20 जून को जारी होने वाला रिजल्ट भी 26 जून तक के लिए टाल दिया गया है। इस बीच घटना का पुलिस अनुसंधान जारी है। आशंका है कि मूल्यांकन केंद्र पर बीते दिनों संपन्न सत्संग की आड़ में कॉपियां गायब कराई गईं होगी।
Be the first to comment on "बिहार बोर्ड घोटाला: सत्संग की आड़ में मूल्यांकन केंद्र से गायब कर दी गईं 42 हजार कॉपियां!"