थोक महंगाई जून में साढ़े चार साल के सबसे उच्च स्तर पर बढ़कर 5.77% हो गई। इससे पहले दिसंबर 2013 में यह सबसे ज्यादा 5.88% दर्ज की गई। मई 2018 में यह 4.43% रही। थोक महंगाई दर में तीसरे महीने बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। जून में सब्जियां और ईंधन ज्यादा महंगे हुए। हालांकि, दालों के रेट लगातार घट रहे हैं। दालों की महंगाई दर जून में माइनस (-)20.23% रही। अप्रैल के लिए थोक महंगाई दर 3.18% से संशोधित कर 3.62% की गई है।
Be the first to comment on "थोक महंगाई जून में बढ़कर 5.77% हुई"