17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें गिरने से नौ लोगों की मौत हुई थी। नोएडा प्राधिकरण ने इससे सबक लेते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्वे कराया और कमजोर इमारतों की पहचान की है। 96 इमारतों को असुरक्षित पाया गया है और उनके मालिकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में लिखा है कि मकान मालिक एक हफ्ते में इमारत गिराएं। उन्होंने ऐसा नहीं किया और हादसा हुआ तो वे खुद जिम्मेदार होंगे। असुरक्षित इमारतों में से कई राजनेताओं की भी हैं। इसलिए वे नोएडा प्राधिकरण पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।
Be the first to comment on "नोएडा में 96 असुरक्षित इमारतों को एक हफ्ते में गिराने का नोटिस"