गाय के गोबर से नीदरलैंड में बन रही फैशनेबल ड्रेस

गाय के गाेबर से सेल्युलोज अलग करके नीदरलैंड के एक स्टार्टअप ने फैशनेबल ड्रेस बनाने का तरीका ढूंढ निकाला है। यह स्टार्टअप बायोआर्ट लैब जलिला एसाइदी चलाती हैं। सेल्युलोज से जो फैब्रिक बनाया जा रहा है, उसे ‘मेस्टिक’ नाम दिया गया है। इससे शर्ट और टॉप तैयार किए जा रहे हैं। स्टार्टअप ने गोबर के सेल्युलोज से बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक और पेपर बनाने में भी कामयाबी हासिल की है।

Be the first to comment on "गाय के गोबर से नीदरलैंड में बन रही फैशनेबल ड्रेस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*