झज्जर: महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी हल्का महसूस कर रहे होंगे. कप्तानी का बोझ कंधे से हटने के बाद अब पूर्व स्किपर थोड़ा वक्त क्रिकेट के मैदान से बाहर भी गुज़ार पा रहे हैं. इसी दौरान धोनी अपने पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग की खेल अकादमी भी पहुंचे जो हरियाणा के झज्जर जिले में है. सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में धोनी ने अपने बचपन की कुछ यादें साझा की और मैच में मिली बेहतरीन जीतों की कहानी भी सबको सुनाई. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को विकेटकीपिंग के गुर भी सिखाए. उधर सहवाग ने भी धोनी का शुक्रिया अदा किया और ट्वीट किया कि वह तहेदिल से उनके आभारी हैं.
धोनी अपने पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग की खेल अकादमी भी पहुंचे जो हरियाणा

Be the first to comment on "धोनी अपने पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग की खेल अकादमी भी पहुंचे जो हरियाणा"