– जिंदगी की जंग और उसमें सबकुछ गवां कर भी जीने की कहानी है प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’
– फिल्म की कहानी एक लड़की और उसके परिवार के बारे में है
– लड़की है आयशा चौधरी (जायरा वसीम), जो पैदा होने के बाद से ही SCID यानी Severe Combined Immunodeficiency जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है
– इसका मतलब है कि आयशा की बॉडी में इम्यून सिस्टम है ही नहीं
– वो बहुत जल्दी एलर्जी पकड़ सकती है और भीड़ में नहीं जा सकती
– अगर उसने कोई भी बैक्टीरिया पकड़ा तो बहुत जल्दी बहुत बीमार हो जाएगी
– आगे चलकर उसको पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की फेफड़ों की बीमारी भी हो जाती है, जो लाइलाज है
– आयशा के मां-बाप निरेन चौधरी (फरहान अख्तर) और अदिति चौधरी (प्रियंका चोपड़ा) उसके पैदा होने के बाद से ही उसे दिल्ली के हर डॉक्टर को दिखा चुके हैं
– और आगे जाकर उन्हें लंदन में बेटी का इलाज करवाना पड़ता है
– अदिति और निरेन के पास पैसे नहीं है और उनकी बच्ची की जिंदगी खतरे में है
– अदिति का बड़ा भाई ईशान (रोहित सराफ) बचपन से सोच रहा है कि उसे अपनी बहन को बचाना है
Be the first to comment on "प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है"