– वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर को हुए विवाद ने सोमवार को बड़ा रूप ले लिया
– दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आए और घटना का जमकर विरोध किया
– पुलिस हेडक्वार्टर पर जमा पुलिसकर्मियों का बढ़ता विरोध देखकर कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद मौके पर पहुंचे और जवानों से बातचीत की
– इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप सभी कानून के रखवाले हैं और मैं चाहता हूं आप रखवालों की तरह ही व्यवहार करें
– उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें. यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे हमेशा सही से निभाते आए हैं, उन्होंने सभी जवानों से काम पर लौटने की अपील की
– लेकिन इस दौरान लगातार वहां पर हाय-हाय के नारे लगते रहे और पुलिसकर्मी पोस्टर और तख्तियों को दिखा अपना विरोध जताते रहे
– वहीं गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कमिश्नर के इस्तीफे की भी मांग कर डाली
– जब कमिश्नर की बात भी पुलिसकर्मियों ने नहीं मानी तो गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया और इस पूरे मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी एलजी अनिल बैजल को सौंप दी
Be the first to comment on "दिल्ली पुलिस कमिश्नर पुलिस कर्मियों को समझाने में असफल रहे दिल्ली एलजी को मिली जिम्मेदारी"