– राज्यसभा में हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठा, विपक्षी सांसदों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
– इस दौरान सांसद जया बच्चन ने कहा कि दोषियों की सार्वजनिक लिंचिंग होनी चाहिए, कुछ देशों में ऐसा होता और हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए
– उन्होंने कहा कि जनता दोषियों को सबक सिखाए
– सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है, सभी ने निंदा की है, इसमें जो भी अपराधी हैं उसको सजा मिले
– उन्होंने कहा- निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. कठोर कानून बनाने को हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं
Be the first to comment on "रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा- महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने को तैयार"