– देश की राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़खानी की घटना पर राजनीति गर्माई हुई है
– छात्राओं ने सोमवार को इस घटना के विरोध में हल्ला बोल प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया है, इस दौरान यहां मेन गेट पर प्रदर्शन होगा
– इस मामले में कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोमिला ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत मिलने की बात से इंकार किया था
– वहीं, दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने मामले की जांच चलने की बात कही है
– उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है
– AAP नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाने को लेकर नोटिस दिया है
Be the first to comment on "गार्गी कॉलेज का मामला पहुंचा संसद , छात्राओं का ‘हल्ला बोल’ प्रोटेस्ट आज"