– निर्भया केस के चार दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता की क्यूरेटिव पीटिशन पर सुप्रीम कोर्ट (सुप्रीम कोर्ट) सोमवार को बंद कमरे में सुनवाई करेगा
– इस याचिका की सुनवाई पांच जचों की पीठ करेगी, जिसमें जस्टिस एन वी रमण, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं
– गौरतलब है कि इससे पहले तीसरी बार 3 मार्च के लिए पवन गुप्ता समेत चार दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया था
– इस बीच, निर्भया की मां आशा देवी ने भावुक बयान दिया है
– पवन की अर्जी पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट में भी आज (2 मार्च) सुनवाई है. हम उम्मीद करते है की डेथ वारंट खारिज न हो और फांसी हो जाए
– साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह केस गया है. हमें समझ नहीं आता की सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर अमल क्यों नहीं कर रहा है. आशा देवी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि हमारी क्या गलती है. आखिर हमारी बेटी की क्या गलती थी?
– उन्होंने कहा कि वह सरकार से अपील करना चाहती हैं कि अब अविलम्ब चारों दोषियों की फांसी हो
Be the first to comment on "निर्भया की मां ने कहा- हमारी बेटी की क्या गलती थी?"