– आरबीआई ने निजी क्षेत्र की कंपनी यस बैंक पर जैसे ही 50 हजार की निकासी की लिमिट लगाई, उसके ग्राहकों में हड़कंप मच गया
– देश के तमाम शहरों में एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की कतार लग गई
– कई शहरों में अफरातफरी का माहौल भी देखने को मिला
– इस दौरान पैसे निकालने की हड़बड़ी में कई जगहों पर हालात बेकाबू दिखे, जिसके बाद एटीएम के बाहर पुलिस तैनात की गई
– इस बीच, यस बैंक संकट पर केंद्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा
Be the first to comment on "Yes बैंक संकट पर बोलीं वित्त मंत्री- किसी खाताधारक का पैसा नहीं डूबने देंगे"