अब प्लेन में भी कॉल करने और इंटरनेट इस्तेमाल करने की परमिशन मिल सकती है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) ने इसको लेकर प्लान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में पेश कर दिया है। इसके तहत पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट्स में वॉयस, वीडियो और डाटा सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुछ क्लैरिफिकेशंस मांगे गए हैं…
– ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक एक अफसर ने बताया, “डीओटी ने प्लेन में कनेक्टिविटी को लेकर एक महीने पहले इंडियन टेलिग्राफ रूल्स और इंडियन टेलिग्राफ एक्ट में बदलाव के लिए एक ड्राफ्ट प्लान सेक्रेटरीज की एक कमेटी को भेजा था।”
– “इसको लेकर गृह मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस ने कुछ क्लैफिकेशंस मांगे हैं। इन्हें शामिल कर इस महीने के अंत तक एक फाइनल प्रपोजल तैयार कर भेजा जाएगा।”
– फ्लाइट्स में कनेक्टिविटी जमीन से हवा और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के जरिए दी जा सकती है। लेकिन डीओटी का मानना है कि फ्लाइट्स में कनेक्टिविटी सैटेलाइट्स के जरिए ही दी जाए।
Be the first to comment on "DoT ने मिनिस्ट्री को भेजा प्लान, प्लेन में भी मिल सकती है फोन-इंटरनेट की फैसिलिटी"