मशहूर उपन्यासकार वेदप्रकाश शर्मा का मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 62 साल के थे। वे लंबे समय से कैंसर से बीमार थे। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। आमिर खान ने उनसे एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने की रिक्वेस्ट की थी और वे उस पर काम कर रहे थे। कुल 176 उपन्यास लिखे थे…
– वेदप्रकाश ने 176 नॉवेल लिखे।
– उन्होंने करीब आधा दर्जन फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी। उनके नॉवेल ‘कैदी नंबर 100’ की 2,50,000 कॉपियां छपीं थी।
– 1985 में उन्होंने अपना अपना पब्लिकेशन तुलसी पॉकेट बुक्स शुरू किया था।
– सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें 1993 में ‘वर्दी वाला गुंडा’ से मिली। बताया जा रहा है कि इस उपन्यास कि 8 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं।
– मेरठ आए आमिर खान की जब शर्मा से मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने की रिक्वेस्ट की थी और वे उस पर काम कर रहे थे।
Be the first to comment on "आमिर के लिए लिख रहे थे स्क्रिप्ट, 176 नॉवेल के राइटर वेदप्रकाश शर्मा का निधन"