– कोविड-19 के लिए डब्ल्यूएचओ के विशेष प्रतिनिधि डॉ. डेविड नाबरो ने कोरोना से जारी जंग में भारत की तैयारी की सराहना की है
– डेविड नाबरों ने कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत की ओर से सही समय पर उठाए गए कदम और कठिन कार्यों की सराहना करते हैं
– उन्होंने कहा कि भारत में समय रहते देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई, जिसका असर है कि भारत जैसे देश में कोरोना की रफ्तार अभी भी बहुत तेज नहीं है
– भारत में जिस तरह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के अलावा आइसोलेशन और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्को का पता लगाने का प्रयास किया है उसका नजीता है कि भारत में कोरोना का संक्रमित मरीजों का नंबर अभी भी कंट्रोल में है
– डेविड नाबरो ने कहा कि भारत में लॉकाडउन को जल्दी लागू करना एक दूर की सोच थी, यह सरकार का एक साहसिक फैसला था
– सरकार को इस दौरान कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का मौका मिला
Be the first to comment on "WHO के डेविड नाबरो ने चेताया, अगले 2 साल तक कोरोना वैक्सीन मिलना मुश्किल"