स्पेन के फिल्म कंपोजर पेड्रो बार्बाडिलो, क्रोएशिया के फिल्म निर्देशक तथा पुला फिल्म फेस्टिवल के निर्माता तांजा मिलिकिक और फ्रांस के फिल्म निर्माता रेनर वोथर की ज्यूरी ने इस सिनेमा को शानदार और असाधारण करार दिया।
जूरी ने बयान में कहा, यह असाधारण फिल्म भारत में चुनाव के दौरान होने वाले संघर्ष तथा लोकतंत्र के विभिन्न मुद्दों को उठाती है। भारतीय संस्कृति का प्र्रितिबिंबन, दमदार हास्य और भारतीय समाज की पारंपरिक जड़ताओं का प्रस्तुतीकरण ‘न्यूटन’ पूरे विश्व भर में आर्ट सिनेमा के दर्शकों के लिए खास बन जाती है।
यह अवॉर्ड निर्देशक की जगह पर फिल्म की क्यूरेटर मीनाक्षी शेद्दे ने लिया। राव ने फिल्म की पूरी टीम की ट्विटर पर सराहना करते हुए लिखा, न्यूटन का बर्लिनेल में फोरम श्रेणी में आर्ट सिनेमा अवॉर्ड मिलने से बेहद खुश हूं, पूरी टीम को बधाई।
Be the first to comment on "आर्ट सिनेमा अवॉर्ड मिला, भारतीय फिल्म ‘न्यूटन’ को"