गृहप्रवेश में अभी लगेंगे छह महीने

कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियों के चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों की अथॉरिटी (रेरा) से बिल्डर्स के परियोजना की समयसीमा बढ़ाने की सिफारिश की थी.

नए साल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दो हजार आवंटियों को मकान पर कब्जा देने जा रहा है। मकान पर कब्जा पाकर आवंटियों के चेहरों पर खुशी नजर नहीं आएगी। वहीं, अपना मकान होकर भी आवंटियों को वर्षो गृह प्रवेश के लिए इंतजार करना होगा। मकान के रखरखाव पर आवंटियों को अलग से इंतजाम करना होगा।

  • अधिकतर राज्यों ने परियोजनाओं को पूरा करने की समयसीमा छह महीने तक बढ़ा दी है
  • मकान में रहने के लिए करना होगा वर्र्षो इंतजार

कहां मिलने थे कितने मकान?

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू में करीब एक-एक लाख से अधिक मकानों की डिलविरी 2020 में मिलना तय था. जबकि पुणे में 68,800, कोलकाता में 33,850, हैदराबाद में 30,500 और चेन्नई में 24,650 महानों की डिलिवरी 2020 में करनी थी.

 

Be the first to comment on "गृहप्रवेश में अभी लगेंगे छह महीने"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*