राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 15173 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की. ये एलान बुधवार को किया गया ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था.
हालांकि उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पहले से छूट दी गई है वह जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लाकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल सहित देशभर में कोविड-19 स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हालांकि बैठक में विभिन्न दलों की अलग-अलग राय थी। सभी लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर एकमत नहीं थे।
Be the first to comment on "ममता बनर्जी का ऐलान, बंगाल में लॉकडाउन अब 31 जुलाई तक"