Google भारतीय व्यापारियों को देगा लोन,नया फीचर भी लॉन्च

कोरोना वायरस को लेकर छोटे बिजनेस को काफी नुकसान हुआ है और गूगल इन छोटे बिजनेस को लोन देना चाहता है. वैसे तो गूगल की पकड़ भारतीय बाजार में काफी पहले से है लेकिन गूगल पे लॉन्च होने के बाद भारत के फाइनेंशियल मार्केट में गूगल की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। गूगल ने अपने एक बयान में कहा है कि गूगल पे के बिजनेस एप के जरिए लोगों को लोन दिया जाएगा।

गूगल के मुताबिक गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप को 30 लाख मर्चेंट्स यूज कर रहे हैं. गूगल ने 2017 में भारत में Google My Business ऐप भी लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे छोटे बिजनेस को ही टार्गेट करके पेश किया था.

लोन के अलावा कंपनी ने गूगल पे में नियरबाई स्टोर्स (Nearby Stores) फीचर पूरे देश के लिए जारी करने का एलान किया है। इससे पहले इस फीचर को इस साल की शुरुआत में चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में लॉन्च किया गया था। गूगल ने कहा है कि लोन सुविधा जल्द ही गूगल पे फॉर बिजनेस एप में जारी की जाएगी। इस एप को फिलहाल 30 लाख से अधिक व्यापारी भारत में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google My business ऐप में नया फीचर लाया गया है जिसके तहत बिजनेस अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस बढ़ा सकते हैं. गूगल सर्च में इन बिजनेस को ढूंढना भी आसान होगा.

Be the first to comment on "Google भारतीय व्यापारियों को देगा लोन,नया फीचर भी लॉन्च"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*