प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार योजना (Aatm Nirbhar Uttar Pradesh Rojgaar Abhiyaan) की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत 1 करोड़ 25 लाख प्रवासियों को रोजगार, उद्योगों में समायोजन और स्वत: रोजगार का काम किया गया है.
इस अभियान के जरिए ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग के द्वारा सामुदायिक शौचालय और पीएम आवास के निर्माण के साथ तालाबों की खुदाई कराई जा रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से 60 लाख से अधिक कामगारों को काम दिया जा रहा है. 50 लाख से अधिक कामगारों को एमएसएमई सेक्टर में समायोजित किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सड़क निर्माण, सिंचाई योजनाओं, वृक्षारोपण, ग्राम्य विकास के लिए संचालित योजनाओं में कामगारों को नौकरी दी जा रही है.
Be the first to comment on "सीएम योगी ने बताया किन-किन सेक्टरों में सवा करोड़ प्रवासियों को दी नौकरी"