देह व्यापार: पूरा होटल किराए पर लेती थी सरगना, रजिस्टर में दर्ज किया जाता था ‘बरात ठहरी है’

ताज नगरी आगरा में देह व्यापर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे कई मामले अक्सर सामने आते रहते है लेकिन आगरा में जो मामला सामने आया है वो कुछ अलग हैं। जिस्म फरोशी के धंधे का सरगना होटल में कोई के दो कमरे नहीं बल्कि पूरा होटल ही किराए पर ले लेता था। पुलिस ने जब सरगना को गिरफ्तार किया तो उसके मोबाइल से 6 होटल मालिकों के नंबर मिले हैं। जिन्हे लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है। एसपी सिटी ने इस व्यापार से जुड़े होटलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सील करवा दिया है। उनकी रिपोर्ट प्रशासन को देकर सील लगवाई जाएगी।

तीन फरवरी को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में होटल ताज हेवन में छापा मारा गया था। यहां से पांच युवतियां पकड़ी गईं थीं। उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। उस वक्त गिरोह की सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग गई थी। उस पर और होटल संचालक पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को थाना ताजगंज पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद इस धंधे से जुड़ी लड़कियों को बुलाया जाता था। होटल के रजिस्टर लिख दिया जाता था कि, बारात ठहरी हुई है। पूरा होटल बुक हैं। वहीं फ़र्ज़ी नाम और पाते से कमरे बुक किये जाते थे। लड़कियों के फ़र्ज़ी नाम के साथ अभ्यर्थी लिख दिया जाता था जो एग्जाम देने आई हैं। पूछताछ के दौरान सरगना ने कई बड़े हाई प्रोफाइल लोगों के भी नाम बताए हैं। एसपी सिटी का कहना है कि, पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली है उसके आधार पर जांच करेंगे। संचालिका से करीब 1,500 नंबर मिले हैं और 15 एजेंटों के बारे में जानकारी मिली है।

पुलिस की पूछताछ में सरगना ने कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी बताए हैं। एसपी सिटी का कहना है कि इस जानकारी की पुलिस तस्दीक कर रही है। जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद कुमार ने बताया कि जेल गई सरगना के संपर्क में रहे होटल संचालकों और अन्य लोगों की जानकारी मिली है, जांच चल रही है, साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई होगी। पुलिस को सरगना महिला का आधार कार्ड और पैन (पर्सनल एकाउंट नंबर) मिला है। पुलिस उसके खातों की जानकारी ले रही है। तीन मोबाइल को भी फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

 

Be the first to comment on "देह व्यापार: पूरा होटल किराए पर लेती थी सरगना, रजिस्टर में दर्ज किया जाता था ‘बरात ठहरी है’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*