लद्दाख : सोमवार को भारत-चीन की सेना के अधिकारियों के बीच की बैठक काफी लंबी चली। बैठक में भारत की ओर से सख्त रुख अपनाया गया, भारत की ओर से मांग रखी गई है कि चीन को सभी विवादित प्वाइंट से तुरंत पीछे हटना चाहिए। साथ ही सेना को पीछे हटाने की शुरुआत चीन करे, क्योंकि विवाद को बढ़ावा भी चीन ने ही दिया है
लगभग 12 घंटे से अधिक चली बैठक
सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे ये बैठक शुरू हुई थी, जो देर रात तक चलती रही। मंगलवार को दोबारा दोनों देशों की सेना के कोर कमांडर आमने-सामने हो सकते हैं। विवाद को निपटाने के लिए लगातार बातचीत करने की कोशिश जारी रहेगी।
भारत ने कहा अगर चीन पूरी तरह से वापस जाने और पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं करेगा, तो भारतीय सेना लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है। यानी की सर्दियों में भी भारतीय सेना सीमा पर डटी रहेगी
Be the first to comment on "भारत ने कहा पहले चीन पीछे हटाए सेना, तभी बनेगी आगे की बात"