वॉशिंगटनः अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने लोगों को राहत देने वाली एक खबर लाई है। कंपनी ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन अब अंतिम चरण में पहुंच गई है और जिन वॉलेंटियर पर इस वैक्सनी का परीक्षण किया जा रहा था, उनकी जांच में राहत देने वाले परिणाम सामने आए हैं. कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन के एक खुराक से ही असर दिखेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने जताई खुशी
कोरोना वैक्सीन पर जॉनसन एण्ड जॉनसन की ओर से की गई घोषणा के बाद व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर करते हुए बोले, अमेरिका का हर चौथा नागरिक स्वयंसेवक है जो कंपनी के अंतिम चरण के ट्रायल में पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे कोरोना वैक्सीन के परीक्षणों के नामांकन के लिए आगे आएं।
Be the first to comment on "जॉनसन एण्ड जॉनसन की कोरोना की वैक्सीन आखिरी ट्रायल में"