नई दिल्ली : कृषि विधेयकों 2020 को लेकर कई राज्यों के किसानों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विपक्ष के पार्टियों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि विधेयकों को किसानों के हित में बताया। उन्होंने ने कहा कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कोई असर नहीं होगा, एमएसपी जारी रहेगा, लेकिन ये नए कानून का हिस्सा नहीं।
तोमर ने कहा- किसानों के हित के लिए उठाए गए नए कदम
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले किसानों के हित में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा इन सबके बावजूद जब तक कानूनों में बदलाव नहीं होता, तब तक किसान के बारे में हम जो उन्नति का सोच रहे थे, वो संभव नहीं थी। इसलिए भारत सरकार ने दो अध्यादेश बनाए जिनको अब जारी कर दिया गया।
Be the first to comment on "कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगा एमएसपी, लेकिन ये नए कानून का हिस्सा नहीं"