मध्यप्रदेश : बड़ी लापरवारी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में देखने को मिली है। बुधवार को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अचानक हाईफ्लो ऑक्सीजन मशीन में धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई और यहां भर्ती एक मरीज की ऑक्सीजन की कमी के चलते जान चली गई।
खबर के अनुसार गुना के रहने वाले 65 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम यहां भर्ती थे, उन्हें कोरोना संक्रमण के संदेह में अस्पताल में लाया गया था। उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया था और उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा था।, ऑक्सीजन मशीन में विस्फोट से इसकी सप्लाई रुक गई और इस्लाम की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया हुआ था। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
Be the first to comment on "वेंटिलेटर में लगी आग, ऑक्सीजन के आभाव में मरीज की हुई मौत"