पटना : निर्वाचन आयोग की टीम बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार दौरे पर है। गुरुवार को इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पटना में मीडिया से भी बात की, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में सुरक्षित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है कि निर्वाचनकर्मियों की कोरोना से मौत होने पर 30 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। निर्वाचन आयुक्त ने यह भी कहा कि इस चुनाव में सिर्फ वर्चुअल चुनाव प्रचार ही नहीं, बल्कि एक्चुअल चुनावी सभाएं भी होंगी।
Be the first to comment on "चुनाव कर्मियों की कोरोना से मौत पर 30 लाख मुआवजा"