दिल्ली : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है। महात्मा गाँधी का नाम भारतीय इतिहास में सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शामिल है। देश को आजादी दिलाने में महात्मा गाँधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू की 151 जयंती पर उन्हें नमन किया है और देशवासियं को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन हुआ।
Be the first to comment on "महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती पर, राजघाट पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि"