नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने कोविड-19 के चरम को सितंबर के महीने में पार कर लिया है। रिपोर्ट में 17 से 30 सितंबर के 14 दिनों के मामलों के डाटा को आधार बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने रिपोर्ट में बताया कि बीमारी अब कम हो गई है और सभी हितधारकों से आग्रह है कि सकारात्मक सुधार के लिए आर्थिक सुधार पर जोर दिया जाए। रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि के दौरान रोजाना पॉजिटिव मामलों की सात-दिवसीय औसत में लगभग 93,000 से 83,000 तक की गिरावट देखने को मिली। जबकि सात-दिवसीय औसत दैनिक परीक्षण 1,15,000 से बढ़कर 1,24,000 पहुँच गए।
Be the first to comment on "वित्त मंत्रालय ने कहा भारत ने कोविड-19 के चरम को सितंबर के महीने में पार कर लिया"