गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा पर राज्यों को जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली : देश में तेजी से बढ़ते महिला अपराध को देखते हुए गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अक्सर देखा जाता है कि महिला अपराध के मामले में महिलाएं अपराध होने के बाद भी थाने के चक्कर काटने को मजबूर होती हैं, सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक अब महिला अपराध पर एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य होगा। गृह मंत्रालय ने आईपीसी और सीआरपीसी के प्रावधान गिनाते हुए कहा कि राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश इनका पालन सुनिश्चित करें। गृह मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि एडवाइजरी में जारी बातों पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment on "गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा पर राज्यों को जारी की एडवाइजरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*