लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेकर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों में तत्काल प्रभावी व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के अपराधों के मामलों में वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौका मुआयना करें। जांच संबंधी कार्रवाइयां समय से पूरा करें। पीड़ित परिवारों की देखभाल करें और उन्हें तत्काल फौरी सहायता उपलब्ध कराएं। जहां सुरक्षा की आवश्यकता हो वहां तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराएं।
सीएम योगी ने कहा कि जहां पर महिला संबंधी, बालिका संबंधी, दलित वर्ग से संबंधित बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध के प्रकरण सामने आएं, वहां तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट व पॉक्सो कोर्ट में दाखिल करें और त्वरित न्याय सुनिश्चित कराई जाए।
Be the first to comment on "सीएम योगी ने दिए निर्देश, महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों में तेजी से हो कार्रवाई"