पिछले 30 दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामले में वृद्धि देखी गई। लेकिन अब संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी जा रही है। इस महीने संक्रमण की रफ्तार गिरकर 92 फीसदी हो गई है, जो 18 सितंबर तक 42 फीसदी थी। इस तरह एक महीने के भीतर संक्रमण की रफ्तार में 50 फीसदी की गिरावट हुई है।
देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ यह गिरावट कुछ राज्यों में भी देखी गई है। छत्तीसगढ़ में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, जहां ‘प्रतिशत प्वाइंट’ में 291 की गिरावट हुई है। ‘प्रतिशत प्वाइंट’ से अभिप्राय एक निश्चित अवधि में कोरोना के कम हुए मामलों के प्रतिशत से हैं। 18 अगस्त से 18 अक्तूबर की अवधि के बीच के आंकड़ों को मापा गया है। पिछले महीने छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में 97 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जबकि 18 अगस्त से 18 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में 388 फीसदी की वृद्धि हुई।
Be the first to comment on "भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में हुई गिरावट"