नई दिल्ली : दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस का पहला ऐसा मामला रिपोर्ट किया, जिसमें संक्रमण की वजह से मरीज की ‘ब्रेन नर्व डैमेज’ हो गई। मस्तिष्क की तंत्रिका के क्षति होने से 11 वर्षीय बच्ची की दृष्टि धुंधली हो गई।
एम्स के बाल न्यूरोलॉजी डिवीजन के डॉक्टर बच्ची की स्वास्थ्य स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे जल्द ही प्रकाशित करने की योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट के मसौदे में कहा गया है कि हमने 11 साल की बच्ची में कोविड-19 संक्रमण की वजह से ‘एक्यूट डमीनेलेटिंग सिंड्रोम’ पाया है। यह पहला मामला है जो बाल चिकित्सा आयु वर्ग में रिपोर्ट किया गया है।
Be the first to comment on "कोरोना से दिमाग की नसों को पहुँच रही क्षति, एम्स में दर्ज हुआ पहला केस"