नई दिल्ली : सरकार के कई कदम उठाने के बाद भी पिछले कई हफ्तों से प्याज के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नवरात्रि के समय प्याज की माँग कम हो जाती है इसके बावजूद प्याज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले एक महीने में बेंगलुरू में प्याज के मूल्यों में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। 20 सितंबर को बेंगलुरू में 22 रुपये किलो बिकने वाला प्याज इस महीने 88 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, वहीं तिरुवनंतपुरम में प्याज 90 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिका। राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में प्याज के भाव भी पिछले हफ्ते में 8 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं।
Be the first to comment on "प्याज के दाम पहुँचे आसमान"