नई दिल्ली : एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने देश में सेना की दुकानों या कैंटीन्स के लिए आदेश जारी किया है कि वे अब इंपोर्टेड यानी विदेशी सामान की खरीद न करें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सूची में विदेशी शराब के नाम भी शामिल हो सकते हैं।
अभी यह नहीं साफ किया गया है कि कौन से उत्पाद इसके दायरे में आएंगे। हालांकि विदेशी शराब भी इस दायरे में हो सकते हैं सेना की कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है। इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बिक्री होती है।
Be the first to comment on "सेना की कैंटीन में अब इम्पोर्टेड सामान नहीं मिलेंगे"