दशहरे पर मोदी का पुतला जलाने को नड्डा ने राहुल गांधी निर्देशित नाटक कहा

पंजाब में विजयादशमी पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाने पर विवाद बढ़ गया है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इसे राहुल गांधी निर्देशित नाटक करार दिया। नड्डा ने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है लेकिन अनापेक्षित नहीं। उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय की इज्जत न करने का आरोप लगाया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘निराशा और बेशर्मी का मेल खतरनाक होता है। कांग्रेस में यह दोनों ही हैं। माता द्वारा शालीनता और लोकतंत्र की खोखली बयानबाजी की जाती है। वहीं बेटा नफरत, क्रोध, झूठ और आक्रामकता की राजनीति के जीवंत प्रदर्शनों का पूरक है। इसमें दोयम दर्जे की बहुतायत है।’

Be the first to comment on "दशहरे पर मोदी का पुतला जलाने को नड्डा ने राहुल गांधी निर्देशित नाटक कहा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*