प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले सी प्लेन के जरिए केवड़िया से अहमबादबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक यात्रा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में सी प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। ये विमान केवड़िया से साबरमती तक जाएंगे। इसमें 30 मिनट का समय लगेगा। विमान 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इसे स्पाइसजेट की स्पाइस शटल सेवा चला रही है। इसके लिए विमान मालदीव से आया है। प्रधानमंत्री ने इस विमान से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा की।
Be the first to comment on "प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले सी-प्लेन में किया सफर"