नई दिल्ली : कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्ट्रपति की ओर से मुलाकात के लिए समय देने से मना करने के बाद बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ यहां पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही सभी मंत्री और कांग्रेसी विधायक धरना दे रहे हैं। इस धरने के जरिए केंद्र सरकार द्वारा मालगाड़ियां रोकने के कारण राज्य में बिजली संकट और जरूरी वस्तुओं की स्थिति गंभीर होने की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्य नेता पहले राजघाट गए और बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद ये लोग जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि सूबे में मालगाड़ियों की आवाजाही रोके जाने के कारण पैदा हुआ संकट गहराता जा रहा है और सभी पावर प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। इसके साथ ही कृषि और सब्जियों की सप्लाई में भी काफी हद तक बाधा आई है। उन्होंने धरना देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि केंद्र सरकार का ध्यान राज्य की नाजुक स्थिति की ओर दिलाया जा सके।
Be the first to comment on "अमरिंदर सिंह और सिद्धू समेत किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जंतर-मंतर पहुँची"