कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के चार अवैध निर्माण ढहाए गए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर बुलडोजर चलाया है। विधायक के कॉलेज पर यह कार्रवाई चार अवैध हिस्से को लेकर की गई है। वहीं, विधायक के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विधायक आरिफ मसूद का यह कॉलेज खानूगांव स्थित तालाब के कैचमेंट एरिया में बना है। प्रशासन ने इस कॉलेज के अवैध हिस्सों को तोड़ दिया है। विधायक के समर्थकों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई से पहले भारी पुलिस बल को तैनात किया था। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि विधायक पर यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की गई है।

Be the first to comment on "कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के चार अवैध निर्माण ढहाए गए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*