नई दिल्ली : केंद्र सरकार धनतेरस-दिवाली से ठीक पहले आपको सोने में निवेश के जरिए कमाई करने का शानदार मौका दे रही है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सीरीज VIII का सब्सक्रिप्शन 9 नवंबर यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा।
निवेशकों के पास 13 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब करने का मौका होगा. इस बार के लिए आरबीआई ने सोने का भाव 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले लोगों के लिए 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी।
Be the first to comment on "सरकार धनतेरस-दिवाली से पहले सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही"