कोविड-19 को लेकर डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा- हम थक गए हैं, लेकिन वो नहीं थका है

कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से कई देशों में दोबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया है। जबकि अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोविड-19 को लेकर दुनिया को चेताया है। टेड्रोस ने कहा, ‘हम भले ही महामारी से लड़ते हुए थक गए हों, लेकिन वायरस अभी नहीं थका है। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वार्षिक सभा में बोलते हुए टेड्रोस ने यह बातें कहीं, उन्होंने नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भी समर्थन किया और आशा जताई कि इससे महामारी को समाप्त करने के लिए वैश्विक सहयोग मिलेगा।

Be the first to comment on "कोविड-19 को लेकर डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा- हम थक गए हैं, लेकिन वो नहीं थका है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*