दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। नोएडा प्रशासन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा जा रहे लोगों की रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जा रही है।
नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया, अभी से लेकर शाम तक रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। नोएडा में बाहर से संक्रमण तो नहीं आ रहा ये चेक करने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर नोएडा दिल्ली सीमा पर रैंडम जांच हो रही है। डीएम ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या कार्रवाई हो।
Be the first to comment on "कोरोना की रैंडम रैपिड जांच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर शुरू"