वहीं आगामी 13 मार्च से निकासी सीमा को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इसकी घोषणा की है। अभी हर हफ्ते 24 हजार रुपए की निकासी सीमा तय है। गौरतलब है कि सरकार ने नोटबंदी के बाद से निकासी सीमा को तय कर दिया था।
साथ ही आरबीआई ने नकली नोटों पर सफाई देते हुए कहा कि दो हजार और पांच सौ रुपए के नोटों को कॉपी करना आसान नहीं है और जो भी नोट मिले हैं वो फोटो कॉपी हैं।
Be the first to comment on "बचत खाता धारक 20 फरवरी से निकालें अकाउंट से 50000 रुपए"